शनिवार, जनवरी 10, 2026
Google search engine
होमBusinessकर्ज के भरोसे कितनी ऊंची उड़ान भर सकेगा पाकिस्तान..?

कर्ज के भरोसे कितनी ऊंची उड़ान भर सकेगा पाकिस्तान..?

टेबल ऑफ़ कंटेंट

दिवालिया अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी

पाकिस्तान की गरीबी का आकलन

आर्थिक विध्वंस के मुहाने पर पाकिस्तान

साल 2025 की शुरुआत पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर के साथ हुई। वर्ल्ड बैंक 14 जनवरी को पाकिस्तान के लिए 20 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर करने जा रहा है। यह पैकेज सरकारी परियोजनाओं के लिए है और इसके बाद शब्द बैंक पाकिस्तान के निजी क्षेत्र के लिए भी एक और 20 अरब डॉलर के दूसरे पैकेज की घोषणा करेगा यह 40 अरब डॉलर अगले 10 वर्षों में खर्च किए जाएंगे।

हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गालियारे के ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर कुछ चिताओं के वजह से पाकिस्तान के 50 करोड डॉलर के बजट सपोर्ट लोन को रद्द कर दिया था। लेकिन कुछ हफ्ते भी नहीं बीते थे कि वर्ल्ड बैंक ने इस्लामाबाद को चौंकाते हुए संकेत दिया कि पाकिस्तान दुनिया का पहला देश होगा जहां वर्ल्ड बैंक 10 साल की साझेदारी रणनीति शुरू करेगा।

दिवालिया अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी

पिछले साल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर खड़ी थी चीन और सऊदी अरब में इस खतरे से बाहर निकाला था लेकिन इन हालातो में पाकिस्तान 29 अरब डॉलर के लोन के साथ चीन का सबसे बड़ा कर्ज डाटा बन गया है। 2024 के आखिर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बैंक आईएमएफ ने पाकिस्तान के साथ एक समझौता कर उसे 37 महीना में खर्च करने के लिए 7 अरब डॉलर की लोन को मंजूरी दी थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर अब वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को इतने बड़े 10 वर्षीय कार्यक्रम के लिए क्यों चुना है..? आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर चीन के पूर्ण नियंत्रण को रोकना चाहते हैं।

यह भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सेवा शरीफ ने 31 दिसंबर को राष्ट्रीय आर्थिक परिवर्तन योजना 2024 से 29 का अनावरण किया था

उन्हें बीते साल के आखिरी दिन गठबंधन के सभी साझेदारों और विपक्ष को एकजुट करने में कामयाबी मिली यह उनके भविष्य के आर्थिक एजेंट के लिए एक बड़ी सियासी सफलता थी उन्होंने अपने आर्थिक एजेंट डे का नाम उड़ान पाकिस्तान रखा है इस घोषणा के कुछ ही दिनों बाद वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को अपने मेगा 10 वर्षीय प्रोजेक्ट के लिए चुना

वर्ल्ड बैंक पूरा पैसा एक बार में सरकार को ट्रांसफर नहीं करेगा यह पैसा केवल स्वास्थ्य शिक्षा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में ही खर्च होगा इनमें सर्वाधिक पैसा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा वर्ल्ड बैंक ने साफ कर दिया है कि यह पैसा दूरसंचार खनन परिवहन बिजली योजना और शहरों की बुनियादी संरचनाओं पर खर्च किया जाएगा इनमें से अधिकांश क्षेत्र सेवा के प्रभाव में हैं सी भी कुछ कंपनियां जैसे नेशनल लॉजिस्टिक्स सेल और फ्रंटियर वर्क ऑर्गेनाइजेशन बड़ी आसानी से बड़े ठेके हासिल कर लेती हैं और फिर पैसा सेवा की खातों में चला जाता है वर्ल्ड बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि उसका पैसा स्कूल ने जा पाने वाले बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो ने की उन प्रोजेक्ट पर जहां सिविल और सुना के अवसर भ्रष्ट नेताओं के जरिए विदेशी धन का गवां कर लेते हैं

पाकिस्तान की गरीबी का आकलन

मैंने हाल ही में वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट देखी पाकिस्तान में गरीबी का आकलन नामक इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 में पाकिस्तान में गरीबी साथ फ़ीसदी बढ़ गई गरीबों की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों में एक करोड़ 30 लाख लोग और जुड़ गए मुल्क में पहले से ही 5.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं यह पाकिस्तान की कुल आबादी का 29 फ़ीसदी हिस्सा है पाकिस्तान आर्थिक डिफॉल्ट होने से जरूर बच गया है लेकिन बड़े आर्थिक लक्षण को प्राप्त करने के लिए सियासी स्थिरता की दरकार है प्रधानमंत्री सेवा शरीफ ने हाल ही में विपक्ष के साथ बातचीत शुरू की है लेकिन उनके पास इस बातचीत पर पूरा नियंत्रण नहीं है वास्तव में खुफिया एजेंसियां ही सरकार और विपक्ष के बीच संवाद को नियंत्रित कर रही राजनीति में खुफिया एजेंटीयों का दखल पाकिस्तान में कोई राजनीतिक स्थिरता नहीं लेगा सेवा शरीफ ने वर्ल्ड बैंक से 20 अरब डॉलर जरूर हासिल कर लिए हैं लेकिन वह इस पेज का तब तक सही उपयोग नहीं कर सकते जब तक की मुल्क में स्थिरता और कानून का शासन अमल में नहीं आ पाता पाकिस्तान कर्ज के पैसे के साथ ऊंची उड़ान नहीं भर सकता पाकिस्तान केवल अपने पैसों के साथ ही ऐसा कर सकता है

आर्थिक विध्वंस के मुहाने पर पाकिस्तान

भारत के 688 अरब डॉलर की संचित विदेशी मुद्रा के मुकाबले पाकिस्तान के पास मात्र चंद्र दोनों के खर्च की मुद्रा हे सैद बची है जो 15 अरब डॉलर के लगभग है आईएमएफ के पास भी का कटोरा लेकर खड़ा यह देश कुछ का भी जाए तो इससे उसकी अस्त-व्यस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बेहद मुश्किल काम है अगर भारत के साथ युद्ध हो जाता है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था विध्वंस के मुहाने पर आकर खड़ी हो जाएगी जड़ता और अकर्मांता के आगोश में अमृतप्राय पड़े इस देश का गवर्नेंस भारत के खिलाफ जनता को गुमराह करने कट्टर पथ को राज्य की नीति बनाने और आतंकवादी तंजीमोन को राज्य प्रेशर देने की बुनियाद पर टिका है। लिहाजा अब पाकिस्तान में कुछ पारस्परिक उद्योग जैसे कपड़ा उद्योग को छोड़कर इसका निर्यात हर चीज में घटने लगा है अगर भारत के खिलाफ जारी युद्ध हफ्ते दो हफ्ते चल गया तो बम गोली से तो यह देश बाद में मरेगा आर्थिक विपन्नता से अकाल मृत्यु का शिकार बन जाएगा यही कारण है कि आईएमएफ की चौखट पर यह बार-बार बेल आउट पैकेज के लिए और पिछले कर्ज का अगला ट्रेन हासिल करने के लिए पहुंच जाता है। इस पर अंतरराष्ट्रीय संस्था को फैसला लेते समय यह भी देखना पड़ता है कि कोई भी आर्थिक मदद इस देश को हथियार खरीदने में मदद करेगी। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान की बड़ी दुर्गति हुई थी. पाकिस्तान का लगातार पतन हो रहा है पाकिस्तान आर्थिक संकट में है सी ने लोकतंत्र को नाकाम कर दिया है 2022 के बाद फौजी की कमान धार्मिक कट्टरपंथी जनरल असीम मुनीर के हाथों में है पाक सरकार भारत में आतंकवादी हमले करने वाले लाश करें तो एक बार जैसे कई आतंकवादी गुटों की मदद करती है इसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है अफगानिस्तान से सक्रिय आतंकवादियों ने पिछले साल 444 हमले में 1612 पाकिस्तानियों को मार डाला चीन पाकिस्तान का सबसे अधिक ताकतवर संरक्षक है वैसे उसके नागरिक बीमा आतंकवाद के शिकार हो चुके हैं

ब्लॉग नाम — आर्थिक फंडा (ब्लॉग )

वेबसाइट – arthikfunda.com

अबाउट अस

कॉन्टेक्ट अस

प्राइवेसी पॉलिसी

लेखक के बारे में

Kedar Lal
Kedar Lalhttps://arthikfunda.com
मेरा नाम केदार लाल है ( K. L. Ligree)। मैं भारत देश के अंतर्गत राजस्थान राज्य के करौली जिले के टुड़ावली गांव का रहने वाला हूँ। मैंने राजस्थान विश्वविधालय एवं वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा से बीए, एमए, बीएड, एमबीए एवं बीजेएमसी (पत्रकारिता ) कि शिक्षा प्राप्त कि है। कुछ वर्षों तक मैं राजस्थान एवं देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका एवं दैनिक भास्कर में विपणन ( Marketing ) कार्य भी किया हैं. एमबीए के बाद मैंने गोदरेज, टाटा AIG, आइडिया एवं वोडाफोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य किया है। मैं करौली जिले के कई विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में काफी समय तक शिक्षण कार्य से जुड़ा रहा हूं। रुचियाँ -- मुझे समाचार पत्र पढ़ने, न्यूज़ देखने, डिबेट देखने, घूमने का शोक है। मुझे पारिवारिक और मनोरंजक फिल्में देखने का भी काफी शौक है। मुझे घूमना और लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है। मैं पर्वतीय क्षेत्र में घूमने का शौकीन हूँ। मुझे पढ़ने और अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का भी काफी शौक है। मेरे दो ब्लॉग है जिनके लिए मैं आर्टिकल लिखता हूं और मैं फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। मेरे ब्लॉग -- 1. प्रेरणा डायरी ( ब्लॉग ) prernadayari.com (blogger ) 2. आर्थिक फंडा (ब्लॉग ) arthikfunda.com ( wordpress मैं बचपन से ही लेखक, पत्रकार, और एक अच्छा शिक्षक बनना चाहता था। अगर अब तक कि मेरी जिंदगी का मूल्यांकन करें, तो मेरे कुछ सपने पूरे हुए हैं, जबकि कुछ अभी भी अधूरे हैं। फिलहाल में फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। और गूगल, ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और आर्टिकल राइटर बनना चाहता हूं। इस क्षेत्र में मुझे काफी लोकप्रियता मिल रही है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments