शनिवार, जनवरी 10, 2026
Google search engine
होमBusinessजारी है ट्रंप का ट्रेड वार.. स्टील अल्युमिनियम पर टैरीफ 50% तक...

जारी है ट्रंप का ट्रेड वार.. स्टील अल्युमिनियम पर टैरीफ 50% तक बढ़ाया..!

दोस्तों नमस्कार। आर्थिक फंडा ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है। उनके बारे में कहा जाता है कि डोनाल्ड एक व्यापारी है और वह जिस देश के साथ भी जाते हैं या अपने संबंध बनाते हैं तो सिर्फ व्यापारों को प्राथमिकता में रखते हैं। दूसरी तरफ यह भी माना जाता है कि डोनाल्ड टर्मफ मूड़ी इंसान हैं। वह कभी भी, अचानक, चौंकाने वाली फैसला ले लेते हैं। हाल ही में शुरू हुआ डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बार अभी भी बदल तो जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फैसला किया है और स्टील तथा एल्यूमिनियम पर टैरिफ 50% तक बढ़ा दिया है।

ट्रामफ़ का ट्रेड वार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर तारीफ को 25% से दोगुना कर 50% तक कर दिया है यह बढ़ोतरी बुधवार से ही लागू हो गई है ट्रंप ने यह कदम घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट देने की कोशिशें के तहत उठाया है मार्च के बाद से ही इस मेटल पर यह दूसरी तारीफ बढ़ोतरी है जो ऑटोमोबाइल से लेकर डिब्बा बंद सामान तक की इंडस्ट्री के इनपुट कॉस्ट को बढ़ा देगी

क्या असर होगा दुनिया पर

यह धातुएं निर्माण उद्योग से मुख्य रूप से जुड़ी हुई है इसीलिए इस फैसले का निर्माण क्षेत्र पर असर हो सकता है और यहां महंगाई देखी जा सकती है। यूरोप में इसका मिला-जुला असर होगा कुछ देशों को सस्ते आयात का फायदा मिलेगा क्योंकि अमेरिका में स्टील महंगी हो जाने से ग्लोबल स्टील का रोग यूरोप की ओर हो सकता है। हालांकि ब्रिटेन से स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर टैरिफ मौजूद 25% के स्तर पर ही रहेगा जिससे दोनों देशों को 9 जुलाई की समय सीमा तक नई लवी का कोटा अंतिम रूप से देने के लिए समय मिल जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि स्टील और एल्यूमीनियम पर तेरे 50 फ़ीसदी करने से विदेशी उत्पादकों पर असर पड़ेगा

इसी अमेरिका की दूसरे व्यापारिक साझेदार भी जवाबी कदम उठा सकते हैं। चीन के साथ इस तरह का वाक्य हो भी चुका है अमेरिका का। इसे अमेरिका के निर्माता और उपभोक्ताओं पर भी लागत का बोझ बढ़ेगा वैश्विक व्यापार तनाव फिर से उभर रहा है। कंपनी प्रारंभ में दुनिया के अधिकतर देशों पर टैरिफ लगाया। उसके बाद कुछ क्षेत्रों में उन्होंने अचानक रिया यह देना शुरू कर दिया उसके बाद अब फिर से अचानक स्टील और एल्यूमीनियम पर अत्यधिक टैरिफ लगाकर अमेरिका ने एक बार फिर से ट्रेड वॉर को नया रूप दे दिया है।

किन देशों पर पड़ेगा अधिक असर

जर्मनी इटली स्वीडन और नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों की स्टील कंपनियों को इस तरफ से बड़ा झटका लगेगा

कनाडा मैक्सिको ब्राजील और साउथ कोरिया जैसे देसी देश की स्टील निर्यातकों की लागत बढ़ेंगे

भारत पर भी होगा असर

यूरोप और चीन के मुकाबले भारत पर कम असर होगा क्योंकि देश से अमेरिका को कम स्टील का निर्यात होता है भारत ने 2024 25 में जो कि अभी का ताजा ताजा आंकड़ा है अमेरिका को गरीब पांच अरब डॉलर की स्टील और एल्यूमीनियम तथा इसे बने उत्पादों का निर्यात किया टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को दो अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है साथ ही चीन से डंपिंग बढ़ाने का भी खतरा है

ट्रंप के फैसले से यूरोपीय यूनियन भी नाराज

यूरोपीय यूनियन ट्रंप की इस नीति से बेहद नाराज है 27 यूरोपीय देशों के इस संगठन ने कहा है कि यह टैरिफ नीति चल रही ट्रेड डील बातचीत को नुकसान पहुंचती है यूरोपीय यूनियन ने प्रतिशोधनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है जो 14 जुलाई से लागू की जा सकती है।

Kedar Lal
Kedar Lalhttps://arthikfunda.com
मेरा नाम केदार लाल है ( K. L. Ligree)। मैं भारत देश के अंतर्गत राजस्थान राज्य के करौली जिले के टुड़ावली गांव का रहने वाला हूँ। मैंने राजस्थान विश्वविधालय एवं वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा से बीए, एमए, बीएड, एमबीए एवं बीजेएमसी (पत्रकारिता ) कि शिक्षा प्राप्त कि है। कुछ वर्षों तक मैं राजस्थान एवं देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका एवं दैनिक भास्कर में विपणन ( Marketing ) कार्य भी किया हैं. एमबीए के बाद मैंने गोदरेज, टाटा AIG, आइडिया एवं वोडाफोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य किया है। मैं करौली जिले के कई विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में काफी समय तक शिक्षण कार्य से जुड़ा रहा हूं। रुचियाँ -- मुझे समाचार पत्र पढ़ने, न्यूज़ देखने, डिबेट देखने, घूमने का शोक है। मुझे पारिवारिक और मनोरंजक फिल्में देखने का भी काफी शौक है। मुझे घूमना और लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है। मैं पर्वतीय क्षेत्र में घूमने का शौकीन हूँ। मुझे पढ़ने और अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का भी काफी शौक है। मेरे दो ब्लॉग है जिनके लिए मैं आर्टिकल लिखता हूं और मैं फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। मेरे ब्लॉग -- 1. प्रेरणा डायरी ( ब्लॉग ) prernadayari.com (blogger ) 2. आर्थिक फंडा (ब्लॉग ) arthikfunda.com ( wordpress मैं बचपन से ही लेखक, पत्रकार, और एक अच्छा शिक्षक बनना चाहता था। अगर अब तक कि मेरी जिंदगी का मूल्यांकन करें, तो मेरे कुछ सपने पूरे हुए हैं, जबकि कुछ अभी भी अधूरे हैं। फिलहाल में फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। और गूगल, ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और आर्टिकल राइटर बनना चाहता हूं। इस क्षेत्र में मुझे काफी लोकप्रियता मिल रही है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments