शनिवार, जनवरी 10, 2026
Google search engine
होमBusinessखुदरा महंगाई दर में गिरावट,केवल 2.82% ही बढ़ी,राज्यों में कैसे है महंगाई...

खुदरा महंगाई दर में गिरावट,केवल 2.82% ही बढ़ी,राज्यों में कैसे है महंगाई के हाल.?

मई में खुदरा महंगाई 6 साल के सबसे निचले स्तर 2.82% पर रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती

Retail Inflation In May 2025: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि पिछले छह महीनों में मुद्रास्फीति में काफी कमी आई है, जो अक्टूबर 2024 में टोलरेंस बैंड से ऊपर थी और अब लक्ष्य से काफी नीचे आ गई है.

फोटो – आर्थिक फंडा ब्लॉग के चीफ एडिटर केदार लाल,अपनी पत्नी के साथ – जयपुर में।

Retail inflation in India May 2025:

मई में महंगाई दर में गिरावट का मुख्य कारण कई रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी है.

नई दिल्ली:

भारत में खुदरा महंगाई दर यानी CPI (Consumer Price Index) मई 2025 में गिरकर 2.82 प्रतिशत पर आ गई है. यह फरवरी 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. पिछले साल मई में यह दर 4.8 प्रतिशत थी. सरकार की ओर से 12 जून को जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

खाद्य महंगाई में बड़ी राहत

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में भी राहत मिली है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा में बताया गया कि फूड इंफ्लेशन मई में घटकर 0.99 प्रतिशत पर आ गई, जो कि अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम है. खाद्य महंगाई दर बी लगातार सात महीने से कम हो रही है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इसकी वजह कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी करना है.

किन चीजों के दाम गिरे?

मई में महंगाई दर में गिरावट का मुख्य कारण कई रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, मई के दौरान खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट मुख्य रूप से दालों, सब्जियों, फलों, अनाजों, घरेलू वस्तुओं एवं सेवाओं, चीनी और अंडों की कीमतों में गिरावट के कारण हुई है. ईंधन की कीमतों में नरमी के कारण भी महंगाई में कमी आई है.

आरबीआई ने घटाया महंगाई अनुमान

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बीते शुक्रवार को आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई के अपने पूर्वानुमान को भी 4 प्रतिशत से घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया है.

उन्होंने कहा, “सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए और सामान्य मानसून को देखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति अब 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. महंगाई पहली तिमाही में 2.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.4 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 3.9 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.”

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि पिछले छह महीनों में मुद्रास्फीति में काफी कमी आई है, जो अक्टूबर 2024 में टोलरेंस बैंड से ऊपर थी और अब लक्ष्य से काफी नीचे आ गई है. इसमें  ब्रोड-बेस्ड सॉफ्टनिंग यानी व्यापक आधार पर नरमी के संकेत हैं.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मार्च-अप्रैल में सीपीआई हेडलाइन महंगाई में गिरावट जारी रही, जिसमें अप्रैल 2025 में यह लगभग सालाना आधार पर छह साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर आ गई थी.

Advert

https://arthikfunda.com

Kedar Lal
Kedar Lalhttps://arthikfunda.com
मेरा नाम केदार लाल है ( K. L. Ligree)। मैं भारत देश के अंतर्गत राजस्थान राज्य के करौली जिले के टुड़ावली गांव का रहने वाला हूँ। मैंने राजस्थान विश्वविधालय एवं वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा से बीए, एमए, बीएड, एमबीए एवं बीजेएमसी (पत्रकारिता ) कि शिक्षा प्राप्त कि है। कुछ वर्षों तक मैं राजस्थान एवं देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका एवं दैनिक भास्कर में विपणन ( Marketing ) कार्य भी किया हैं. एमबीए के बाद मैंने गोदरेज, टाटा AIG, आइडिया एवं वोडाफोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य किया है। मैं करौली जिले के कई विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में काफी समय तक शिक्षण कार्य से जुड़ा रहा हूं। रुचियाँ -- मुझे समाचार पत्र पढ़ने, न्यूज़ देखने, डिबेट देखने, घूमने का शोक है। मुझे पारिवारिक और मनोरंजक फिल्में देखने का भी काफी शौक है। मुझे घूमना और लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है। मैं पर्वतीय क्षेत्र में घूमने का शौकीन हूँ। मुझे पढ़ने और अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का भी काफी शौक है। मेरे दो ब्लॉग है जिनके लिए मैं आर्टिकल लिखता हूं और मैं फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। मेरे ब्लॉग -- 1. प्रेरणा डायरी ( ब्लॉग ) prernadayari.com (blogger ) 2. आर्थिक फंडा (ब्लॉग ) arthikfunda.com ( wordpress मैं बचपन से ही लेखक, पत्रकार, और एक अच्छा शिक्षक बनना चाहता था। अगर अब तक कि मेरी जिंदगी का मूल्यांकन करें, तो मेरे कुछ सपने पूरे हुए हैं, जबकि कुछ अभी भी अधूरे हैं। फिलहाल में फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। और गूगल, ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और आर्टिकल राइटर बनना चाहता हूं। इस क्षेत्र में मुझे काफी लोकप्रियता मिल रही है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments